चुनाव को देखते हुए फरार 15 हजार अपराधियों की धरपकड़ की तैयारी
पटना, 25 मार्च (हि.स.) । बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त रखने की कवायद तेज हो गई है। नियमित चेकिंग साथ -साथ फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए उनकी धरपकड़ शुरु कर दी गई है। राज्यभर में ऐसे 15189 अपराधियों की सूची बनाई गई है जो फरार हैं और जिनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तमाम फरार अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये। उन्होंने बताया कि राज्य भर में नियमित चेंकिंग की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। अब तक राज्यभर में 1454.94 लीटर शराब बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान अब तक 684500 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला जा चुका है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोमवार को संपत्ति विरुपण के 18 और लाउडस्पीकर एक्ट उल्लंघन के 4 मामले दर्ज किये गये।