प्रधानमंत्री जमुई-गया में 2 अप्रैल को व अमित शाह 30 अप्रैल को औरंगाबाद-नवादा में करेंगे चुनावी सभा
पटना, मार्च (हि.स.)। बिहार में पहले चरण के नामांकन के साथ एनडीए का प्रचार प्रतिदिन तेज होता जा रहा हैं। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने चुनाव की घोषणा के साथ ही यह ऐलान किया था कि बिहार की सभी 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में आयेंगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
बिहार के चुनाव प्रचार में अब बड़े नेताओं का पदार्पण होने जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 02 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा जमुई एवं गया लोकसभा क्षेत्र में होगा। 30 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा औरंगाबाद एवं नवादा लोकसभा क्षेत्र में होगा। यह जानकारी पार्टी मीडिया प्रभारी ब्रजेश सिंह ने सोमवार को दी।
26 मार्च को बिहार भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा प्रदेश के कई अन्य लोकसभा क्षेत्रों में होगा जिसके अंतर्गत जनसभा आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र मोहिउद्दीनगर में जनसभा करेंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुजफ्फरपुर में जनसभा करेंगे तो बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव महाराजगंज के भगवानपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सासाराम में और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जमुई में जनसभा करेंगे।