पटना से दो बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, बौद्ध स्थल थे इनके निशाने पर

0

पटना, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना से एंटी टेरर स्क्वायड (एटीएस) को पटना जंक्शन से दो बांग्लादेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बांग्लादेश के आतंकी संगठन से जुड़े इन दोनों युवकों से एटीएस पूछताछ कर रही है। एटीएस के अनुसार दोनों कई बौद्ध स्थलों की रेकी कर चुके हैं। इनके पास से पुलवामा कांड के बाद अर्द्धसैनिकों की तैनाती संबंधी आदेशों की छायाप्रति भी बरामद हुई है।
एडीजी कुंदन कृष्णन ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने पटना जंक्शन के मोटरसाइकिल स्टैंड से अबू सुलतान और खैरुल मंडल को गिरफ्तार किया। दोनों युवक बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमीयत-उल -मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैंं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में केन्द्रीय एजेंसियों से भी जानकारी ली जायेगी। कुंदन कृष्णन ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से बरामद दस्तावेजों में जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद अर्द्धसैनिक बलों की जम्मू में तैनाती से जुड़े आदेशों की छायाप्रति, आईएसआईएसआई तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के पोस्टर -बैनर, फर्जी मतदाता पहचानपत्र और पैन कार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकवादियों से पूछताछ जारी है। दोनों आतंकवादियों के बांग्लादेशी आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। दोनों अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश कर अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी भारतीय मतदाता पत्र बनवाकर उसका इस्तेमाल कर रहे थे। एडीजी ने बताया कि आतंकवादियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों विगत 11 दिनों से गया में थे और राज्य के कुछ बौद्ध धार्मिक स्थल उनके निशाने पर थे। दोनाें बौद्ध स्थल की रेकी भी कर रहे थे। कृष्णन ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक मेमोरी कार्ड, नई दिल्ली से हावड़ा और गया से पटना तक का रेल टिकट, कोलकाता से गया का महारानी एक्सप्रेस बस काटिकट भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान बांग्लादेश के झनौदा, परगना-खुलना जिले के महेशपुर थाना के चापातल्ला गांव के महाबुल मंडल के पुत्र खैरूल मंडल और मोहम्मद अब्दुल मलिक के पुत्र अबू सुल्तान के रूप में हुई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *