पाटलिपुत्र में चौक-चौराहे पर तेज हुई चुनाव पर चर्चा,एनडीए व महागठबंघन के समर्थकों के बीच होने लगे हार-जीत के दावे
बिहटा, 25 मार्च,(हि.स.)।चुनाव और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र के मनेर विधानसभा क्षेत्र में चौक-चौराहे पर चुनाव की चर्चा तेज हो गयी है।चर्चा में एनडीए व महागठबंघन के समर्थकों ने अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का दावा करना शुरू कर दिया है।जहां देखिये बस यही चर्चा है जबकि आम मतदाताओं की खामोशी से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता परेशान हैं।उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस बार इस क्षेत्र में ऊँट किस करवट बैठेगा।इस इलाके से एनडीए ने अपने सांसद व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को पुनःउम्मीदवार बनाया है जबकि महागठबंघन को ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को फिर चाचा रामकृपाल यादव के खिलाफ मैदान में उतारे जाने की चर्चा है। अभी तक महागठबंघन ने उमीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।दोनों ने देवी-देवताओं और संत-महात्माओं से आशीर्वाद लेने तथा जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने का सिलसिला भी तेज कर दिया है।अभी तक इस लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की जो तस्वीर सामने आ रही है,उसमें भाकपा माले द्वारा भी इस क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने की बात कही जा रही है जबकि इस इलाके के माले नेता गोपाल सिंह का कहना है कि यह पूरी तरह महागठबंघन पर निर्भर है कि यहां से उम्मीदवार उतारा जायेगा या नहीं।यदि महागठबंघन आरा में हमारे उम्मीदवार को समर्थन देता है तो पार्टी पाटलिपुत्र से महागठबंघन उम्मीदवार के लिये यह सीट छोड़ सकती है।एनडीए समर्थकों का कहना है की इस क्षेत्र के मतदाताओं ने पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिर दूसरी बार उनकी बेटी मीसा भारती को पटखनी दी है। पहले लालू प्रसाद को एनडीए प्रत्याशी रंजन यादव तथा दूसरी बार मीसा भारती को राजद से एनडीए में शामिल हुए कभी लालू परिवार के नजदीकी व राजद के चर्चित नेता रामकृपाल यादव ने हराया था।इस बार तो नरेंद्र मोदी और राज्य की नीतीश सरकार ने इस इलाके में विकास के लिये काफी कार्य किया है।इसलिये इस बार भी मीसा भारती का हारना लगभग तय माना जा रहा है जबकि महागबंधन के समर्थकों का कहना है इस चुनाव में परिस्थिति बदल गयी है।जनता केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों से नाखुश है।मतदाताओं में एनडीए के खिलाफ काफी गुस्सा है।कहावत है कि तीन उड़ान में तीतर पकड़ा जाता है।भले ही राजद गठबंधन दो बार इस इलाके से हार गया है,लेकिन इस बार हमलोग तीतर पकड़कर ही छोड़ेंगे।इस बार मीसा भारती को जीतने से कोई रोक नहीं सकता ।