राहुल ने गरीबों से किया 12 हजार रुपये की आय गारंटी का वादा

0

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी पार्टी की ओर से घोषित न्यूनतम आय योजना को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर देश के 5 करोड़ सबसे गरीब परिवारों के लिए मासिक 12 हजार रुपये आय सुनिश्चित की जाएगी।
पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना का वादा करते हुए यह ऐलान किया है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस देश के पांच प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रूपए तक देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्यूनतम 12 हजार रुपए आय सुनिश्चित करने के लिए जितनी आय कम रह जाएगी उसकी पूर्ति करेगी।
उन्होंने कहा कि पांच साल तक मोदी सरकार में गरीब दुखी रहे, अब हम उन्हें न्याय देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा का वादा किया था उसे पूरा किया और अब वह आय गारंटी देकर दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि हम गरीबी मिटा देंगे।
राहुल ने न्यूनतम आय गारंटी के फार्मूल को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति काम कर रहा है तो महीने में कम से कम 12 हजार रुपए की आय होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर किसी की न्यूनतम आय से कम आमदनी है यानि 12 हजार रुपए से कम आय है तो उस कमी को सरकार पूरा करेगी। इस योजना से देश के 20 फीसदी गरीबों और पांच करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *