एक करोड़ की लूट, पुलिस की पांच टीमें कर रही हैं जांच
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक कारोबारी से एक करोड़ 40 हजार रुपये से भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया। आरोपित कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर उसकी कार भी लेकर फरार हो गए, लेकिन कुछ ही दूरी पर कार को लावारिस हालत में छोडक़र नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने कारोबारी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की पांच टीमे व स्पेशल स्टाफ मामले की जांच कर रही है। बाहरी जिले के डीसीपी सेजू पी कुरूविला के अनुसार पुलिस अभी तक 50 लोगों से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
ऐसे हुई घटना
पीड़ित कारोबारी विनोद परिवार के साथ रानी बाग इलाके में रहते हैं। उनका लॉरेंस रोड इलाके में दाल का कारोबार है। शुक्रवार शाम पीसीआर को रानी बाग इलाके में कारोबारी विनोद को गोली मारने की धमकी देकर उसकी कार और कार में बैग में रखे एक करोड़ 40 हजार रुपये लूटने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। कारोबारी विनोद ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। जिन्होंने बाइक से कार को ओवरटेक कार कार को जबरन रुकवा लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। उसे ड्राइविंग सीट से बाहर घसीटकर सडक़ पर खड़ा कर दिया। बदमाश कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश ही कार को चलाकर ले गये। कार करीब एक किलोमीटर की दूरी पर लावारिस हालत में खड़ी मिली है, जिसमें से बैग गायब है।
जानकार पर शक !
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कार से फिंगर प्रिंटस इकट्ठा कर आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से वारदात हुई है, उससे लगता है कि आरोपित कोई जानकार हो सकते हैं। उनको पता था कि कारोबारी विनोद अपने ऑफिस से बैग में रखकर करोड़ों रुपये की रकम लेकर घर जा रहे हैं। उन्होंने बाइक से पीछा किया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस कारोबारी के कर्मचारियों की भी डिटेल ले रही है।