बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25 लाख चौकीदारों से रूबरू होंगे मोदी

0

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को होली के शुभ अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ रंगों के पर्व की खुशियां साझा करेंगे। ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान के तहत की गई पहल की कड़ी के एक हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री चौकीदारों से सीधा संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री बुधवार शाम साढ़े चार बजे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशवासियों के साथ, विशेषकर चौकीदारों से, बातचीत करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन ‘चौकीदारों’ से बात करेंगे जो ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन से जुड़े हैं।
‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम पहले से ही एक व्यापक जन-आंदोलन में बदल चुका है। प्रधानमंत्री ने गत शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की और उसके बाद से यह अभियान सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस अभियान के पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड ट्रेंड करता रहा। भारत में यह लगातार दो दिन तक टॉप ट्रेंड में रहा। कम से कम 20 लाख लोगों ने ‘मैं भी चौकीदार हूं’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया है।
भाजपा द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया और नमो ऐप के माध्यम से लगभग एक करोड़ लोगों ने प्लेज दिया कि ‘मैं भी चौकीदार हूं।’ लगभग एक करोड़ लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘मैं भी चौकीदार’ वीडियो को देखा। समाज के हर वर्गों से लोग ‘मैं भी चौकीदार’ जन-आंदोलन से जुड़े हैं और लगातार जुड़ते चले जा रहे हैं।
सोसायटी गार्ड हो, एटीएम गार्ड हो, ऑफिस का सेक्योरिटी गार्ड हो या किसी मॉल की सुरक्षा में कार्यरत लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्दे के पीछे से निकालकर एक नए भारत के ध्वजवाहक के रूप में लाना चाहते हैं। यह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा पर ‘अंत्योदय’ की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *