राजनीति में नहीं आएंगे सलमान

0

मुंबई, 08 मार्च (हि स)। सलमान खान की ओर से एक बार फिर उन चर्चाओं को खारिज किया गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि आगामी संसदीय चुनावों में वे कांग्रेस पार्टी की ओर से इंदौर (म.प्र) से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सलमान की मीडिया टीम ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि सलमान खान का राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है। सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीब माना जाता है। वक्त वक्त पर सलीम खान ने मोदी सरकार के कई फैसलों का स्वागत किया है। सलीम खान ने मोदी की वेबसाइट का ऊर्दू में डिजाइन तैयार किया था। 2014 के चुनावों से पहले सलमान खान उस वक्त मीडिया में छा गए थे, जब उन्होंने अहमदाबाद जाकर मोदी के साथ पतंग उडाई थी। वैसे सलमान सीधे तौर पर राजनैतिक मामलों पर टिप्पणियां नहीं करते, लेकिन चुनावों के मौके पर वे कई पार्टियों के लिए प्रचार करने जरुर जाते हैं। पिछले चुनावों में उन्होंने संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त के लिए प्रचार किया था, तो शिवसेना और मनसे के प्रत्याशियों के प्रचार में भी वे गए थे। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कई उम्मीदवारों के पक्ष में भी रैली में हिस्सा लिया था। सलमान के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से काफी करीबी संबंध माने जाते हैं। राज ठाकरे हर साल सलमान खान के घर गणपति के दर्शन के लिए आते हैं। कुछ दिनों पहले ये भी चर्चा थी कि मोदी सरकार की ओर से सलमान के पिता सलीम खान को राज्यसभा सीट की पेशकश की थी, जिसके लिए सलीम खान ने सहमति नहीं दी थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *