सीबीएसई ने पेपर लीक की फर्जी खबर फैलाने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज कराई

0

नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने शुक्रवार को परीक्षाओं से पहले प्रश्न पत्र लीक होने और प्रश्न पत्र की उपलब्धता को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए उपद्रवियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सीबीएसई ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर कहा कि पहले 6 मार्च को दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब 7 मार्च को बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए एक और शिकायत दर्ज कराई है।
बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 15 फरवरी से शुरू बोर्ड परीक्षाएं अब तक 167 विषयों में सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। वास्तव में 7 मार्च को आयोजित गणित की परीक्षा संख्या के मामले में सबसे बड़ी थी इस परीक्षा में 1,90,4817 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *