टीचर्स एसोसिएशन ने 200 पॉइंट रोस्टर पर अध्यादेश का किया स्वागत

0

नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेजिज एससी, एसटी, ओबीसी टीचर्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा 200 पॉइंट रोस्टर पर अध्यादेश लाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सभी वर्गों के शिक्षकों का न्याय सुनिश्चित होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के 4500 एडहॉक शिक्षक इससे बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रो. हंसराज ‘सुमन’ व महासचिव प्रो. केपी सिंह यादव ने कहा कि पिछले एक वर्ष से देशभर के शिक्षक सड़कों पर आंदोलनरत थे। उन्होंने अध्यादेश की वैद्यता छह माह की होती है इसलिए यह केवल तात्कालिक राहत है। उन्होंने 05 मार्च 2018 के बाद से डिपार्टमेंट वाइज रोस्टर के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों व राज्यों के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए आए सभी विज्ञापनों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। उन्होंने सरकार से अपील की है कि आरक्षित वर्ग के लाखों उम्मीदवारों को जो 13 पॉइंट रोस्टर से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए अध्यादेश के मद्देनजर 200 पॉइंट रोस्टर के आधार पर पुनः नियुक्तियां की जाएं।
सुमन ने कहा कि एक मार्च से शुरू हुई दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(डूटा) की हड़ताल को जब तक समाप्त नहीं किया जा सकेगा, जब तक कि डूटा जीबीएम में इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया जाता। डूटा की जीबीएम शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *