शेखपुरा में खेत मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 4 की मौत 30 घायल

0

शेखपुरा,04 मार्च(हि.स.)। बिहार में शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के कुरौनी मोड़ के समीप सोमवार की अहले सुबह सड़क हादसे 4 खेत मजदूरों की मौत हो गयी। अन्य 30 घायल हो गये। टाल क्षेत्र में मसूर की कटनी करने जा रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से एक ही गांव के 4 मृतकों में तीन महिला और एक पुरूष है। घायलों में अधिसंख्य महिलाएं हैं । सभी घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया गया है । घटना में आधे दर्जन की हालत गंभीर है । कोरमा थानाध्यक्ष ने बताया कि कटारी गांव के किसान जनार्दन सिंह मजदूरों को मसूर फसल काटने के लिए बेलौनी टाल ले जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रैक्टर चालक विजय पंडित की लापरवाही के कारण मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलट गया इस दुुर्घटना में कटारी गांव के चंदरराम के पुत्र बबलू राम, अर्जुन मांझी की विवाहिता लालपरी देवी, प्रसादी मांझी की पत्नी मुनिवती देवी एवं शिव शंकर पंडित की विवाहिता पार्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । शवों को भी सदर अस्पताल लाया गया है । स्थानीय वार्ड सदस्य अर्जुन पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृषक का फसल कटनी करने गांव से मजदूर इकट्ठे जा रहे थे तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई । इस दुर्घटना में गुलेश्वर मांझी, रेखा देवी, रवि मांझी, राजू मांझी, प्रीतम देवी, विक्रम कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं । बड़ी तादाद में जख्मी का अस्पताल पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई । अस्पताल में इलाज के लिए दर्द निवारक इंजेक्शन के लिए भी मरीज कराहते दिखे। वहीं बेड के अभाव में मरीजों को जमीन पर भी लिटा कर इलाज किया गया । सिविल सर्जन डॉ मृगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक है। आवश्यकता पड़ने पर पटना रेफर किया जा सकता है। एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। जिला अधिकारी इनायत खां एवं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया और समुचित इलाज के निर्देश दिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *