नीतीश कुमार ने किया कविता संग्रह ‘जी ले जरा’ का विमोचन

0

No

पटना,28 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर अतिथिगृह में पटना रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश कुमार के कविता संग्रह ‘जी ले जरा’ का विमोचन किया। इस अवसर पर डीजी ट्रेंनिंग आलोक राज, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सीएम के सचिव मनीष वर्मा और गोपाल जी भी मौजूद थे। इस कविता संग्रह में कुल 62 कविताएं हैं, जिसे राजेश कुमार ने पिछले 10 साल में लिखी है। आधुनिक शैली में लिखी गई इन कविताओं में जीवन के कई रंग दिखाई देते हैं। ये कविताएं जिंदगी की वास्तविकता को दर्शाते हुये व्यक्ति को लक्ष्य का निर्धारण करने के साथ-साथ व्यावहारिक तौर पर उसे हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैंं। 2003 बैच के पदाधिकारी राजेश कुमार का जन्म हरियाणा में हुआ । कविताओं से उनका लगाव शुरु से ही रहा है। वह खुद स्वीकार करते हैं कि उन्हें गढ़ने में कविताओं ने ही अहम भूमिका निभाई है। उनकी लिखी हुई कविताओं का स्वर भी कुछ ऐसा ही है जिससे व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में खुद को निखारने की प्रेरणा मिलती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *