अटारी स्टेशन पर फंसे समझौता एक्सप्रेस के यात्री, पाकिस्तान की ओर से नहीं आई ट्रेन

0

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समझौता एक्सप्रेस के यात्री भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित अटारी रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते समझौता एक्सप्रेस के संचालन को रोकने का फैसला किया गया है। हालांकि इसकी पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अटारी स्टेशन पर पाकिस्तान की तरफ से आने वाली ट्रेन नहीं आने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। न ही विदेश मंत्रालय ने समझौता एक्सप्रेस को भारत की ओर से रोके जाने की बात की है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से जो ट्रेन रवाना हुई है वह अटारी पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से ये पैसेंजर लिए जाएंगे या नहीं यह पाकिस्तान को तय करना है। क्योंकि अटारी से ये पैसेंजर पाकिस्तान से आये ट्रेन में जाते हैं। भारत इस ट्रेन को दिल्ली से अटारी के बीच चलाता है। अटारी में 3 प्लेटफार्म हैं जहां तीसरी तरफ पाकिस्तान से 3 रैक आते हैं| बीच में इमीग्रेशन और कस्टम चेक है। पाकिस्तान से ट्रेन कोच 12 बजे पहुंचते हैं और 3 बजे ट्रेन फिर पाकिस्तान की तरफ रवाना होती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *