हनोई : बेनतीजा रही ट्रंप और किम की वार्ता
हनोई, 28 फरवरी (हि.स.) । वियतनाम की राजधानी हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच गुरुवार को हुई वार्ता बिना किसी समझौते के ही समाप्त हो गयी।
दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी शिखर वार्ता थी। आठ महीने पहले उनके बीच सिंगापुर में पहली बैठक हुई थी।सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु निःशस्त्रीकरण और स्थायी शांति के लिए मिलकर प्रयास करने की सहमति बनी थी, लेकिन उस पर कोई प्रगति नहीं हुई।
अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मलवनी भी उपस्थित रहे। जबकि, किम के साथ उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो और वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल शामिल हुए। इससे पहले, ट्रंप ने कहा था, “मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। नतीजे आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।”