राहुल और विपक्षी दलों के बयान से पाकिस्तान सरकार और मीडिया खुश : भाजपा

0

नई दिल्ली  (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 21 विपक्षी दलों की बैठक में जारी इस बयान की कड़ी आलोचना की है कि सत्तारूढ़ पार्टी जवानों की शहादत का राजनीतिकरण कर रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि इस बैठक के बाद जारी वक्तव्य को पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन और वहां की मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित किया जा रहा है। पाकिस्तान यह प्रचार कर रहा है कि भारत में एकजुटता नहीं है। पार्टी ने कहा कि जब देश पूरा एकजुट है तब इस तरह के बयान बाधा लाते हैं| विपक्ष को सोचना चाहिए कि क्या इस तरह के बयान इस समय उपयुक्त हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में पाकिस्तान टीवी की न्यूज बुलेटिन की क्लीपिंग भी पत्रकारों को दिखाई, जिसमें पाकिस्तानी पत्रकार कह रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ नरेन्द्र मोदी के रवैये से भारत के विपक्षी राजनीतिक दल ही सहमत नहीं हैं।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद जो संयुक्त वक्तव्य पढ़ा उससे पाकिस्तान की सरकार, सेना और वहां की मीडिया बहुत खुश है। राहुल गांधी द्वारा बैठक के बाद जो प्रतिक्रिया आई वह बिलकुल बेबुनियाद है। दो दिन से सब सेना को बधाई दे रहे हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान देश ने अभूतपूर्व एकजुटता प्रदर्शित की है। भाजपा का कोई इरादा नहीं है कि जवानों के शौर्य और बलिदान का राजनीतिकरण किया जाए।
उल्लेखनीय है कि संसद भवन परिसर में आयोजित विपक्षी दलों की एक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु समेत कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ पार्टी जवानों के बलिदान का राजनीतिकरण कर रही है। विपक्षी नेताओं का कहना था कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा संकीर्ण राजनीति से मुक्त रहना चाहिए। इन नेताओं ने खेद व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे घटनाक्रम पर ठीक तरीके से सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *