भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोला श्रीलंका, दक्षिण एशिया की शांति, स्थिरता न हो प्रभावित

0

नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर फैले तनाव पर बयान जारी करते हुए दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। श्रीलंका के साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस तनाव से पूरे दक्षिण एशिया की शांति और स्थिरता प्रभावित होगी। जिसका असर दूसरे दक्षिण एशियाई देशों पर भी पड़ेगा। इसीलिए भारत-पाकिस्तान को चाहिए कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय विवादों को आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझाएं। साथ ही यह ध्यान रखें कि उनके बीच तनाव से पूरा दक्षिण एशिया प्रभावित होता है।
बुधवार को भारत-पाकिस्तान तनाव पर बयान जारी करते हुए श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका भारत के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बल पर हुए आतंकी हमले और उसके बाद की परिस्थितियों को लेकर चिंतित है। श्रीलंका ने भी करीब तीन दशकों तक आतंकवाद का दंश भोगा है। इसीलिए हम पुलवामा सहित किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि का पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही दोनों देशों से अपील करते हैं कि वह ये ध्यान रखें कि उनके आपसी तनाव का असर पूरे दक्षिण एशिया पर न पड़े।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *