ट्रम्प के आपातकाल को अवैध घोषित किए जाने का प्रस्ताव निचले सदन में पारित

0

वाशिंगटन 27 फ़रवरी (हिस): अमेरिका में प्रतिपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने सत्ताधारी रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा में मंगलवार को ट्रम्प की ओर से दीवार बनाए जाने के लिए आपातकाल घोषित किए जाने के निर्णय के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित कर दिया। प्रस्ताव के पक्ष में तेरह रिपब्लिकन सदस्यों सहित 182 के मुक़ाबले 242 मतों से प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
हालंकि इस प्रस्ताव को दो तिहाई मतों से पारित किए जाने के प्रयास में डेमोक्रेट कुछ मतों से पिछड़ गए। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद अब इसे सीनेट में पेश किया जाएगा। इसके लिए 18 मार्च तक का समय है। हांलाकि ट्रम्प ने अपने विशेषाधिकार वीटो का इस्तेमाल किए जाने की घोषणा कर दी है।
सीनेट में बहुमत दल रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मेक्नोल ने कहा है कि प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव को सीनेट में प्रेषित किए जाने की कोई जल्दी नहीं है। उन्होंने मंगलवार को एक बैठक में इस प्रस्ताव के संदर्भ में रणनीति पर विचार विमर्श किया जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर भी विचार कर रहे हैं कि दीवार निर्माण के लिए आपातकाल घोषित किया जाना क्या वैध है? बैठक में इस सिलसिले में न्यायिक विभाग के एक उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *