पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद ‘संकल्प रैली’ में नरेन्द्र मोदी को रू-ब-रू सुनने के लिए बढ़ी बेकरारी

0

No

पटना, 26 फरवरी (हि.स.)। 3 मार्च को पटना में आयोजित संकल्प रैली की तैयारियां यूं तो पहले से ही जोरों पर थी लेकिन पाकिस्तान में आतंकियों के तीन ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इस रैली को लेकर लोगों का उत्साह आसमान छूने लगा है। एनडीए की ओर आयोजित इस संकल्प रैली में खुद प्रधान नरेंद्र मोदी शिरकत करने आ रहे हैं।उनको सीधे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के गांधी मैदान में अभी से ही बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। लोगों को इस बात का पूरा यकीन हो चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश न सिर्फ पूरी तरह से महफूज है बल्कि सीमापार छुपे दुश्मनों को भी सबक सीखाने के लिए तैयार है।
सचिवालय के नजदीक होटल चलाने वाले शैलेश सिन्हा कहते हैं, पीएम मोदी ने वह कर दिखाया है जो पुलवामा हमले के बाद पूरे देश की चाहत थी। 3 मार्च को मोदी पटना आ रहे हैं। इस बार पटना में उनका जोरदार स्वागत होगा। उनको सामने से सुनने के लिए हमलोग निश्चित तौर पर जाएंगे। कुछ इसी तरह की बात पुलिस कॉ-आपरेटिव एसोसिएशन के उपाध्याक्ष राजेश दूबे कहते हैं। वह कहते हैं, आखिर बर्दाश्त की भी एक हद होती है। अब आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान के हुक्मरानों को भी समझ लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मन–मिजाज बदल चुका है। हमलावरों को अब भारत बदार्श्त करने के लिए तैयार नहीं है। निश्चित तौर से यही बात प्रधानमंत्री पटना की संकल्प रैली में भी कहेंगे। इस बार गांधी मैदान में संकल्प रैली के दौरान उनको सुनना वाकई में ऐतिहासिक पल होगा। संंकल्प रैली में राजधानी आसपास केे लोगों की भीड़़ बढ़ना तय है।पटना के सभी चौक चौराहों पर संकल्प रैली में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनके स्वागत में छोटे-बड़े हजारों पोस्टर और होर्डिंग लगे हुये हैं। शहर का कोई एक भी कोना ऐसा नहीं है जहां ये पोस्टर और होर्डिंग नहीं दिखाई दे रहे हैं। पटना के शहर के कुछ प्रमुख चौक चौराहों जैसे हड़ताली मोड़, आर ब्लॉक, बोरिंग रोड चौराहा, इनकम टैक्स, डाक बंगला आदि पर तो एक साथ एनडीए के विभिन्न घटक दलों के रहनुमाओं द्वारा सैकड़ों होर्डिंग लगाये गये हैं। यह कहना ज्यादा बेहतर होगा कि पूरा शहर ही संकल्प रैली में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के पोस्टरों और होर्डिगों से पटा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों में सड़क किनारेय बांस बल्ला लगा रहे एक शख्स ने कहा कि मोदी की रैली 3 मार्च को है। जिस तरह से आतंकियों के खिलाफ हवाई हमला हुआ है, उसके बाद अगले दो दिनों में पूरे शहर में सिर्फ मोदी ही मोदी ही नजर आएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *