एफपीआई ने 2134 करोड़ का निवेश किया, डीआईआई ने 1746 करोड़ का मुनाफा कमाया

0

मुंबई, 26 फरवरी (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने कुल 2134.35 करोड़ रुपये का निवेश किया है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से 1746.4 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। दूसरे सत्र में आई तेजी के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर बेचकर भारी मुनाफा कमाया।
सोमवार को शेयर बाजारों मे विदेशी संस्थागत निवेशकों का भरोसा कायम रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7,076.26 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदी करते हुए बाजार में निवेश करने पर जोर दिया। इस दौरान, 4941.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने हालांकि मुनाफा वसूली पर जोर दिया और बाजार की तेजी का लाभ उठाते हुए बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,363.37 करोड रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि इस दौरान मुनाफे को ध्यान में रख 5,109.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कुल 26,909.92 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसके अलावा बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,135.02 करोड रुपये का टर्नओवर किया गया। इस दौरान 2,948 कंपनियों के 11,98,740 सौदे के जरिए कुल 23.24 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। शेयर बाजार की 1520 स्क्रिप्स में बढ़ोतरी रही, जबकि 1069 स्क्रिप्स में घाटा उठछाना पड़ा, जबकि 178 स्क्रिप्स में कोई बदलाव नहीं आया।
सोमवार के कारोबार के दौरान बी ग्रुप की 47 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी है, जबकि 14 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी। बी ग्रुप की कुल 385 कंपनियों में से 190 कंपनियों पर अपर सर्किट और 195 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *