जैश के लांचिंग पैड पर गिराए गए बम, मिराज से हमला
पाक सेना ने भारतीय हमले की पुष्टि की,
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस मेजर व महानिदेशक जनरल आसिफ गफूर ने किया ट्वीट
इस्लामाबाद , 26 फरवरी (हि.स.) | भारतीय सैन्य विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ करके नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया | इस हमले में 12 भारतीय मिराज विमानों ने हिस्सा लिया है | विमानों ने आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के लांचिंग पैड को निशाना बनाया और 1000 किलोग्राम के बम गिराए | इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस मेजर व महानिदेशक जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर यह बात लिखी है | सीमा उल्लंघन पर नई दिल्ली से कोई प्रतिक्रिया अबतक नहीं आई है |
जानकारी के अनुसार आईएसपीआर का कहना है कि पाकिस्तानी बलों ने भी प्रभावी तरीके से इस हमले का जवाब दिया
है | बालकोट, खैबर पख्तूनख्वा में पेलोड गिराया गया है मगर कोई हताहत नहीं हुआ है | मेजर-जनरल गफूर ने अपने ट्वीट में कहा ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया’, जिसके बाद ‘पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद भारतीय विमान वापस चले गए ।
उन्होंने बाद में कहा कि भारतीय विमानों का पाकिस्तान वायु सेना ने समय पर और प्रभावी जवाब दिया और उनका सामना किया | पाक की कारवाई से बचते हुए भारत विमान ने जल्दबाजी में पेलोड जारी किया जो बालाकोट के पास गिर गया। पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कोई हताहत या नुकसान इस हमले में नहीं हुआ है | उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं | पुलवामा के आत्मघाती हमले में 40 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी जिसके बाद से भारत ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया था | जैश ने इस हमले की जिम्मेवारी ली थी |