डीजीपी के रडार पर तीन दर्जन से अधिक डीएसपी,सुधर जाने की नसीहत

0

गया, 24 फरवरी (हि.स.)।पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के रडार पर सूबे के तीन दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षक हैं जो भ्रष्ट आचरण और विभागीय कार्यों में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ऐसे अधिकारियों को समय रहते सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा कि सब पर नजर रखी जा रही है। डीजीपी श्री पांडेय ने शनिवार को जिले में तैनात डीएसपी से लेकर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर अपनी सोच और भावनाओं से सभी को अवगत कराया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि उनके पास बिहार के प्रायः अधिकांश जिलों में सम्पर्क सूत्र हैं। फील्ड से फीडबैक मिल रहा है। उन्होंने 41डीएसपी की संख्या का खुलासा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में करते हुए कहा कि वे सुधर जाएं।
डीजीपी श्री पांडेय की घोषणा के बाद मगध प्रमंडल के पांच जिलों में तैनात कई पुलिसकर्मी इस बात को लेकर संशकित हैं कि कहीं वे 41 डीएसपी की सूची में तो शामिल नहीं हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News