प्रदेश सरकार ने सुभाष चन्द्र सिंह, नरेन्द्र श्रीवास्तव समेत 10 सूचना आयुक्त नियुक्त किये

0

लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने रिक्त चल रहे 10 पदों पर सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। 10 सदस्यीय सूची में हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के दो वरिष्ठ पत्रकारों के नाम शामिल हैं।
सूचना आयुक्त बनने वालों में नरेन्द्र श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र सिंह, हर्षवर्धन शाही, अजय उप्रेती, किरन बाला, चन्द्रकान्त पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, राजीव कपूर, सुबेश कुमार सिंह और रचना पाल शामिल हैं। इनमें से नरेन्द्र श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र सिंह हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी से जुड़े हैं। सुभाष चन्द्र सिंह नई दिल्ली में और नरेन्द्र श्रीवास्तव लखनऊ में कार्यरत हैं।
नरेन्द्र श्रीवास्तव ने 1990 में राम मंदिर आन्दोलन के दौरान यूएनआई से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत की। वह मूलत: फैजाबाद के अमानीगंज मोहल्ले के निवासी हैं। कई वर्षों तक फैजाबाद में पत्रकारिता करने के बाद उनका तबादला लखनऊ किया गया। वह लखनऊ में यूएनआई से लगातार कई वर्षों से जुड़े रहे। इस समय हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी में अपनी सेवा दे रहे हैं।
वहीं सुभाष ​चन्द्र सिंह ने भी पत्रकारिता की शुरुआत राम मंदिर आन्दोलन के दौरान की। वह पांचजन्य, अमर उजाला, दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, स्वदेश, केशव संवाद समेत कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े रहे। वह वर्तमान में हिन्दुस्थान समाचार समूह की पाक्षिक पत्रिका ‘यथावत’ के समन्वय संपादक हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *