प्रधानमंत्री ‘सिओल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित
सिओल, 22 फरवरी (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को सिओल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय व्यक्ति हैं।
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि पूरे भारत देश का है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया ने भारत की वसुधैव कुटुम्बकम नीति को अपनाया है। भारत ने हमेशा दुनिया को शांति का संदेश दिया। उन्होंने इस दौरान यहां शांति पाठ भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मिल रहा है, जो उनके लिए काफी बड़ी बात है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। हमारी सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में कई ऐसे फैसले लिए हैं जिन्होंने जमीनी स्त्तर पर बड़ा काम किया है। मोदी ने इस दौरान स्वच्छ भारत, उज्ज्वला योजना, जनधन खातों, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया।
पुलवामा हमले के बारे में उन्होंने कहा कि आतंकवाद सभ्यता और इंसानियत के खिलाफ बहुत बड़ा खतरा है और अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़े।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आतंकवाद दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बना है, इससे लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। आतंकवाद की बीमारी विश्व शांति के लिए एक बड़ा खतरा है।
मोदी ने कहा कि जो सम्मान राशि उन्हें मिली है वह उसे नमामि गंगे फंड में भेंट करना चाहते हैं।
भारत और कोरिया के आपसी संबंधों को और बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापार, उद्योग और संचार को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किये गये ।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया, जहाँ उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की । प्रधानमंत्री ने नेशनल क्रिमेट्री जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।