मेटल सेक्टर की कंपनियों ने किया बाजार को लीड

0

मुंबई, 21 फरवरी (हि.स.)। एक सप्ताह की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए मेटल सूचकांक की अगुवाई में शेयर बाजार के सभी सूचकांकों ने बुधवार को बेहतर प्रदर्शन किए। सेक्टोरेल इंडेक्स में मेटल सूचकांक ने 2.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सभी सेक्टरों को लीड कर बाजार में रौनक लौटाने का काम किया।
बुधवार के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में आखिरी घंटे की तेजी से 403.65 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स के मेटल इंडेक्स की कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा खरीददारी रही। इसके शेयरों में 2.99 फीसदी तक की बढ़त देखी गई, जबकि बेसिक मटेरियल्स सेगमेंट में भी 2.24 प्रतिशत की उछाल रही। इसी तरह ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 2.19 प्रतिशत उछला है। इसके अलावा यूटिलिटीज सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स भी 1.78 प्रतिशत उछले हैं, जबकि एनर्जी इंडेक्स में 1.64 प्रतिशत, पॉवर इंडेक्स में 1.50 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स में 1.44 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल सेक्टर में 1.38 प्रतिशत एवं टेक इंडेक्स में 1.34 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।
हालांकि बुधवार के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी 1.31 प्रतिशत बढ़े हैं। शेयर बाजार के कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.28 प्रतिशत, फाइनेंस सेक्टर की कंपनियां 1.12 प्रतिशत, टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियां 1.01 प्रतिशत, बैंकेक्स इंडेक्स 0.96 प्रतिशत, सीडीजीएस इंडेक्स 0.69 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर 0.69 प्रतिशत तक बढ़े हैं। सबसे कम उछाल हेल्थकेयर इंडेक्स की कंपनियों में देखी गई। इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर 0.48 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जबकि एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियां 0.23 प्रतिशत और रियल्टी सेक्टर की कंपनिय़ां 0.20 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार करती रहीं।
बुधवार के कारोबार के दौरान ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स में 1.23 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 1.22 प्रतिशत, बीएसई लॉर्ज कैप 1.23 प्रतिशत, बीएसई 200 सूचकांक 1.19 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक 1.16 प्रतिशत, बीएसई ऑलकैप 1.14 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 0.84 प्रतिशत और बीएसई मिड कैप सूचकांक 0.91 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
इसके साथ ही सब्सटेनेबिलिटी इंडाइसेज में बीएसई 100 ईएसजी की कंपनियां 1.31 प्रतिशत, बीएसई कार्बोनेक्स 1.22 प्रतिशत और बीएसई ग्रीनेक्स भी 1.22 प्रतिशत तक की उछाल में कारोबार करते रहे। थिमेटिक्स इंडाइसेज में बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2.19 प्रतिशत, बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 1.20 प्रतिशत, बीएसई सीपीएसई 2.02 प्रतिशत तथा बीएसई पीएसयू सेक्टर की कंपनियां 1.90 प्रतिशत तक बढ़ी हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *