पुलवामा हमले में हमलावर ने 30 किलोग्राम आरडीएक्स का प्रयोग किया था

0

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। पुलवामा हमले में एनआईए की ओर से की जा रही जांच में खुलासा हुआ है कि इसमें 25 से 30 किलोग्राम आरडीएक्स का प्रयोग किया गया था। यह जानकारी एनआईए की दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय के सूत्रों ने दी है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले जानकारी मिली थी कि इसमें 300 किलोग्राम से ज्यादा नाइट्रेट का प्रयोग किया गया था। हालांकि अब यह कहा जा रहा है कि इस विस्फोटक में आरडीएक्स में मिला हुआ था। इस बीच गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक इस मामले में एनआईए आज प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
उक्त विस्फोटक (आरडीएक्स) को चार प्लास्टिक के डिब्बे में हलमे में प्रयुक्त मारुति ईको कार में रखा गया था। इस मामले का सबसे अनोखा पहलू है कि उस कार को आत्मघाती बनाने में आतंकियों को चार दिन लगे और उसे पास के किसी स्कूल के परिसर में तैयार किया गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *