कोलकाता में पकड़ा गया बोधगया विस्फोट का मास्टरमाइंड आतंकवादी आरिफुल इस्लाम

0

कोलकाता, 16 फरवरी (हि.स.)। बिहार के विश्वविख्यात बोधगया मंदिर में पिछले साल इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) प्लांट करने और विस्फोट करने के मामले में कोलकाता से एक और आतंकवादी को पकड़ा गया है। उसका नाम आरिफुल इस्लाम उर्फ आरिफ उर्फ अताउर है। उसे कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता के बाबूघाट इलाके से शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने शनिवार दोपहर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए आतंकियों से लगातार पूछताछ के बाद अरीफुल इस्लाम के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद बाबूघाट क्षेत्र में उसकी मौजूदगी की भनक लगते ही सादी वर्दी में पहुंची एसटीएफ की टीम ने उसे चारों ओर से घेर कर दबोच लिया है। वह मूलरूप से असम के बरपेटा का रहने वाला है और बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का सक्रिय सदस्य है। बोधगया में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाने और विस्फोट करने का वह मास्टरमाइंड रहा है। उसकी योजना के अनुसार बाकी आतंकियों ने विस्फोटकों को ट्रांसप्लांट किया था।
उल्लेखनीय है कि गत नौ फरवरी को भी एक और आतंकी को गिरफ्तार किया गया था उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। पिछले साल 19 जनवरी को विश्व प्रसिद्ध बोधगया मंदिर में आतंकियों ने आईईडी विस्फोट किया था और फरार हो गए थे। उसके बाद पश्चिम बंगाल की सीमा में घुसे 10 आतंकियों को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि म्यांमार में रोहिंग्या लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए ही आतंकियों ने बोधगया में विस्फोट की योजना बनाई थी। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *