आतंक के खिलाफ हुंकार के साथ प्रधानमंत्री ने बुन्देलखण्ड को दिया योजनाओं का तोहफा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन को शुरु करते हुए कहा कि आज देश बहुत ही दुखी है। आपकी भावनाओं को में समझ पा रहा हूं। हमारे वीर जवानों ने प्राणों की आहुति दी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ये देश के 130 करोड़ लोगों को विस्वास दिलाता हूं। हमें उनके शौर्य पर भरोसा है। आगे की करवाई तय करने के लिए इजाजत दे दी गई है। पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं को सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल गया कि ये नए जमाने का भारत है।
मुंह तोड़ जवाब देंगे
विश्व में पड़ोसी देश की हालात बद से बदतर कर दी है। कटोरा लेकर घूम रहा है। बदहाली के दौर में यह हरकत कर भारत को बदहाल करने की कोशिश की है। आपने जो रास्ता अपनाया है उससे उसकी बदहाली किसी से छुपी नहीं है। मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा। पूरे विश्व के लोग आतंक को खत्म करना चाहते हैं। ये धरती जानती है कि उसकी संतान की रक्षा कैसे करनी है। मणिकर्णिका काशी की बेटी थी। वहां के लोगों ने मुझे सांसद बनाया है। ये बुंदेलखंड से जोड़ती है। मैंने आपसे वादा किया था की जो स्नेह आपने हमें दिया था उसे लौटाऊंगा। वही करने आया हूं। हम वादा पूरा करने वाले लोग हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी लक्ष्य पर बढ़कर हमने 20 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। झांसी से आगरा तक बन रहा यह कॉरिडोर बुन्देलखंडवासियों को रोजगार दिलाएगा। अभी तक 4 हजार करोड़ निवेश करने की बात हो चुकी है। बड़े के साथ छोटे उद्योग भी विकसित होंगे। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां के नौजवानों के स्किल का सही उपयोग होगा।
इस अवसर पर उप्र के राज्यपाल श्रीराम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय,प्रभारी मंत्री मोती सिंह समेत जिले व बुन्देलखण्ड के सभी सांसद,विधायक उपस्थित रहे।
बुन्देलखण्ड भी बन जाएगा कच्छ
गुजरात में बुन्देलखण्ड के सभी क्षेत्र के लोग रहते थे। कच्छ में कोई जाने को तैयार नही था। वहां कभी पीने के लिए पानी नहीं हुआ करता था। आलम यह था कि अपनी लड़की को भी लोग वहां देना नही चाहते थे। प्रधानमंत्री ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि 2002 में आए भूकंप की त्रासदी के बाद वहां उन्हें काम करने का मौका मिला। और आज हर कोई वहीं रहने की चाहत रखता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में भी पानी की बड़ी त्रासदी रही है। अब कच्छ की तर्ज पर बुन्देलखण्ड को बनाया जाएगा।
पाईपलाइन नहीं लाईफलाईन है
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों पानी यहां की सबसे बड़ी चुनौती रही है। इसका हमें पूरा अहसास है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इसका पूरा एहसास है। इसके लिए 9 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। ये पाइप लाइन नहीं लाईफलाइन है। दोनों मंडलों के गांवों के लोगों को मिलेगा पानी। अमृत योजना से झांसी समेत आसपास के गांवों तक पहुंचेगा पानी। अब बीच का लीकेज बंद,किसानों के खाते में पैसा आएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जनता और दलालों के बीच मोदी दीवार बनकर खड़ा है। अब कोई दलाल या बिचौलिया नहीं रहेगा। किसान सम्मान योजना के तहत सीधा किसान के खाते में पैसा पहुंचेगा। सभी पांच एकड़ से नीचे 2 करोड़ 14 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। साढ़े सात हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंचेंगे। किसानों के खाते खुलवाने की इतने लंबे समय से चल रही प्रक्रिया के पीछे यही सोच थी। इसके चलते लीकेज बंद हो गया। बिचौलियों के बीच एक लाख करोड़ बंटता था। अब पशु व मछली पालन के लिए भी ऋण मिलेगा। पहले एक लाख ऋण मिलता था। अब एक लाख साठ हजार तक का ऋण बिना किसी परेशानी के लिया जा सकता है। गोपालन व गो के लिए घास समेत तमाम योजनाएं तैयार कर दी गई हैं। कामधेनु आयोग का भी गठन कर दिया गया है।
पूरा भारत उप्र के लोगों का आभारी
किसान जवान या नौजवान के लिए विकास के मंत्र के साथ सबका साथ, सबका विकास संभव हो सका है। पूरा देश उत्तर प्रदेश का आभारी है। यह उप्र ही है जिसने 30 साल बाद फैसले लेने वाली सरकार देकर मजबूत सरकार का मतलब बताया। ये उप्र ने करके दिखाया है। इसका लाभ पूरे देश ने पाया है। आने वाले समय में आप हमें और मजबूती प्रदान करेंगे।
जनता को जोड़ा भावनाओं से
प्रधानमंत्री संबोधन के दौरान भावुक हो उठे। उन्होंने उपस्थित माताओं-बहनों से सीधा संवाद शुरु कर दिया। पूछा कि आपसे वायदा करके गया था कि आपके स्नेह को ब्याज समेत वापस करने आऊंगा। उन्होंने कहा कि वह अपना वायदा निभाने आए हैं। हम वादा तोड़ने वाले नहीं हैं। कहा अबकी बार और अधिक मजबूती प्रदान करने का समय आ गया है। अब आपके ध्यान देने की बारी है।
मुख्यमंत्री की आतंकवादियों के आश्रयदाताओं को चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रोज घटित दर्दनाक घटना को बहुत ही निंदनीय और कायराना हरकत बताते हुए कहा कि आतंकवादियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालों का हश्र बुरा होने वाला है। आतंकवाद की लड़ाई लड़ने के लिए देश की जनता को खड़ा होना होगा। आतंकवाद को देश ही नहीं वरन् विश्व से उखाड़ फेंकने में विश्व का नेतृत्व भी भारत ही करेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बुन्देलखण्ड के लिए दी गई सौगातों के लिए बुन्देलखण्ड वासियों की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि वीरों और वीरांगनाओं की भूमि से मेक इन इंडिया के अन्तर्गत डिफेंस कॉरीडोर की आधारशिला बुन्देलखण्ड से युवाओं के पलायन पर रोक लगाएगा। पेयजल योजना को लेकर उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के 4500 गांवों में इस योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक ढाई हजार गांवों में आजादी के बाद से अभी तक इसका लाभ दिया गया था। जो कि कई गांवों में जमीन पर दिखाई नहीं देता।
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जताई शोक संवेदनाएं
केन्द्रीय मंत्री ने पूरे देश को शोक और आक्रोश में डूबा बताया। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो सौगातें प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिली हैं। उनके बारे में सोचकर वह अभिभूत हैं। बुन्देलखण्ड की पूरी जनता इसके लिए प्रधानमंत्री का पूरे मन से धन्यवाद देती है।