भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या, हसपुरा में तनाव
औरंगाबाद ,08 फ़रवरी (हि.स.)।हसपुरा थाने के पहरपुरा गाँव में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मदन यादव की शुक्रवार की सुबह उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गयी जब वे अपने दो परिचितों के साथ सुबह की सैर को निकले थे । इस घटना से हसपुरा इलाके में तनाव व्याप्त है और उग्र समर्थक उनके शव को रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं।.
प्राप्त सूचना के अनुसार मदन यादव अपने दो परिचितों के साथ सुबह साढ़े पांच बजे सैर को निकले थे ।जैसे ही वे जलपुरा मोड़ के पास पहुंचे , वहां दो लोग पैदल चलते हुए आये और बेहद करीब से उन्हें दो गोलियां मार दींं जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।इसकी सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में उनके समर्थक जमा हो गए और पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया । समाचार लिखे जाने तक उनके शव को रख कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।हसपुरा बाज़ार नहीं खुला है । इस सम्बन्ध में दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच तनाव के मद्देनज़र आस पास के कई थानों की पुलिस हसपुरा पहुँच चुकी है।