जैसलमेर में सैटेलाइट फोन के साथ दो विदेशी गिरफ्तार

0

No

जैसलमेर, 08 फरवरी (हि.स.)। जैसलमेर के खुहड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात सेटेलाइट फोन के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। मिलिट्री खुफिया एजेंसी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से दोनों विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए विदेशी नागरिक जर्मनी के निवासी हैं| वे यहां खुहड़ी के रेत पर कैमल सफारी के लिए आए थे। दोनों रात में रेतीले टीलों पर सोए हुए थे। मिलिट्री इंटलिजेंस से मिली जानकारी मिलने के बाद पुलिस और मिलिट्री की खुफिया एजेंसी हरकत में आई। फिलहाल संदिग्ध थूरिया सैटेलाइट फोन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दोनों से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *