क्रिप्टोकरेंसी: कोटेन की मौत के साथ क्वार्डिगा के निवेशकों के डूब सकते 19 करोड़ डॉलर

0

टोरंटो, 07 फरवरी (हि.स.)। कनाडा के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मंच क्वार्डिगा के निवेशकों के लगभग 19.0 करोड़ डॉलर के निवेश डूबने की कगार पर पहुंच गए हैं जिसमें 5.0 करोड़ डॉलर की हार्ड करेंसी भी शामिल है। इसकी वजह एक पासवर्ड का गायब होना है।यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

बताया जा रहा है कि क्वार्डिगा के संस्थापक गेरलैड कोटेन की मौत के साथ ही यह पासवर्ड भी उनकी कब्र में दफ़न हो चुका है। विदित हो कि पिछले साल नौ दिसंबर को कोटेन की भारत दौरे के दौरान मौत हो गई। कंपनी का कहना है कि 30 साल के कोटेन ही निवेश, क्वॉइन और फंड से जुड़े कामकाज देखते थे।

इस साल 31 जनवरी को इस एक्सचेंज मंच ने नोवा स्कॉटिया की सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह फंड से जुड़ी जानकारियां पता लगाने में सक्षम नहीं हैं। कोटेन की पत्नी जेनिफर रॉबर्टसन ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है। इस दस्तावेज के मुताबिक, उनके पति जिस लैपटॉप में कंपनी से जुड़ी जानकारियां रखते थे, वह पूरी तरह से एनक्रिप्टेड है और वह इसका पासवर्ड नहीं जानतीं हैं। उन्होंने कहा, ”कई कोशिशों के बाद भी मुझे इसका पासवर्ड नहीं मिल सका है।”

उल्लेखनीय है कि कनाडा में साल 2013 में दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी कंपनी क्वार्डिगा की शुरुआत की गई थी। पिछले साल से ही कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है।

कनाडा के टीवी चैनल सीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में ही नगदी की तरलता की कमी के कारण सीआईबीसी बैंक ने इस कंपनी के दो करोड़ डॉलर जब्त कर लिए थे।

क्वार्डिगा के लगभग 115,000 उपयोगकर्ता हैं। इनमें पेशेवर निवेशकों के साथ वे लोग भी शामिल हैं जो बचत के बेहतर विकल्प तलाशते रहते हैं। अब जानकारों का कहना है कि निवेशकों को उनके निवेश वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *