बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे महागठबंधन कार्यकर्ता, ट्रेनें रोकीं

पटना में रालोसपा कार्यकर्ताओं के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे अपने नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय से निकले और इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे। इस दौरान हड़ताली मोड़ से गांधी मैदान जाने वाली बस, आटो तथा अन्य पब्लिक वाहन के साथ-साथ निजी वाहन भी जाम में घंटों फंसे रहे। बसें स्टेशन से एक्जिविशन रोड होते हुए गांधी मैदान पहुँचीं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार हमारे आंदोलन को दबाना चाहती है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। जनहित के मुददे पर आंदोलन करना कहां से गलत हैं। पुलिस ने रालोसपा अध्यक्ष पर लाठियां बरसाईं। ये सब सरकार के कहने पर किया गया है। जब तक अध्यक्ष को इंसाफ नहीं मिल जाता हम आंदोलन करेंगे।
रालोसपा के बंद को देखते हुए पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पटना के स्टेशन चौराहा, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, हाईकोर्ट के तीनों गेट, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी। इसके साथ ही बंद समर्थकों की हर गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए वीडियोग्राफी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।