श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, 11 बजे तक साठ लाख ने संगम में लगायी डुबकी
कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 03 फरवरी (हि.स.)। संगमनगरी में मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व श्रद्धालुओं ने रविवार को सुबह 11 बजे तक कुम्भ क्षेत्र में बने 41 घाटों पर लगभग साठ लाख स्नानार्थियों ने संगम में डुबकी लगाई है।
मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया है कि मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ का आना-जाना अनवरत जारी है। शनिवार को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। वहीं, रविवार सुबह 11 बजे तक लगभग साठ लोगों ने स्नान किया और रात तक यह संख्या करोड़ से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है। मेेले में लगी पुलिस और ड्यूटी पर लगे अधिकारी-कर्मचारी आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा-भाव एवं संवेदनशील होकर स्नान कराने में सहयोग कर रहे हैं। मेले में श्रद्धालुओं को स्नान घाटों तक पहुंचाने एवं उनके गन्तव्य तक जाने के लिये पुलिस, होमगार्ड के जवान, वालंटियर्स, फोर्स, अधिकारी-कर्मचारी स्नानार्थियों का सहयोग कर रहे हैं।
शहर सील करने से नगरवासियों की मुसीबतें बढ़ी
प्रशासन द्वारा शहर को सील करने एवं प्रत्येक तरफ मार्ग बंद करने से शहरवासियों की भी मुसीबतें बहुत बढ़ गयी हैं, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है और उन्हें अपने घर पहुंचने में भी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां मेला एवं पुलिस प्रशासन के लोग श्रद्धालुओं का सहयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ कर्मी ऐसे भी रहे जो दुव्र्यवहार करते नजर आए। पाण्टून पुल नंबर लगभग 11.30 बजे अचानक बंद कर दिया गया। जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन बाधित हो गया और श्रद्धालुओं से तीखी नोक-झोंक काफी देर तक होती रही।