बर्दवान ब्लास्ट मामले में एक और आतंकी केरल से गिरफ्तार

0

 02 फरवरी (हि.स.)। चर्चित बर्दवान ब्लास्ट मामले में आरोपित बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और आतंकवादी को कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केरल से गिरफ्तार किया है। उसका नाम अब्दुल मतीन (35 साल) है। वह मूल रूप से असम राज्य के बरपेटा जिले में चापरबरी क्षेत्र के खरागरिगांव का रहने वाला है। बर्दवान ब्लास्ट के समय वह भी अन्य आतंकवादियों के साथ मौके पर मौजूद था। वारदात के बाद वह पश्चिम बंगाल छोड़कर फरार होने में सफल रहा था। उसे शुक्रवार को केरल राज्य के मलापुरम से स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने स्थानीय थाने के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। उसे 8 दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोलकाता पुलिस की टीम कोलकाता आ रही है। शनिवार सुबह इस बारे में एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब्दुल मतीन उन 15 आतंकियों में शामिल था जिन्होंने बर्दवान ब्लास्ट से पहले सिमुलिया और मोकिमनगर मदरसे में आतंकी वारदातों को अंजाम देने से संबंधित ट्रेनिंग लिया था। 2010 में मालदा जिले के कालियाचक में स्थित शेरशाह मदरसे में पढ़ने के दौरान से ही वह जेएमबी का सक्रिय आतंकवादी बन गया था। इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सरगना मौलाना यूसुफ के साथ-साथ सईदुल, जहीदुल, शूकुल जैसे आतंकियों से वह काफी प्रभावित था। 2 अक्टूबर 2014 को जब बर्दवान के खगड़ागढ़ में ब्लास्ट हुआ तब वह मौके पर मौजूद था। ब्लास्ट के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था और केरल में जाकर मजदूरी कर रहा था। घटना के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए तो इसकी जांच में जुटी हुई थी ही, इसके साथ ही कोलकाता पुलिस के आतंकरोधी दस्ता स्पेशल टास्क फोर्स भी लगातार एनआईए के साथ मिलकर घटना की जांच जारी रखी थी। इसी सप्ताह उसके केरल में होने की भनक लगी थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम वहां जा पहुंची थी। पुखता सूचना मिलने के बाद मलापुरम के एक ठिकाने से उसे धर दबोचा गया है।
दो अक्टूबर 2014 को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ में एक भयावह विस्फोट हुआ था। बम बनाने के दौरान विस्फोट में दो जेएमबी आतंकियों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। विस्फोट की जांच से राज्य में सक्रिय जेएमबी इकाई और स्लीपर सेल का पता चला था। इस घटना की जांच की जिम्मेदारी 10 अक्टूबर 2014 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने संभाली थी। पता चला कि जेएमबी के आतंकियों ने बंगाल में बैठकर न केवल भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में आतंकी हमलों की योजना बनाई थी। इससे संबंधित नक्शे और ब्लू प्रिंट भी बरामद हुए थे। मामले में 33 आरोपितों के खिलाफ एनआईए ने शुरुआती चार्जशीट पेश की है। इसमें से 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन आतंकियों में से सात आतंकी ऐसे हैं जो बोध गया ब्लास्ट मामले में भी शामिल रहे हैं। गत 29 जनवरी को है एनआईए की टीम में हुगली जिले के आरामबाग से दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *