लंबी दूरी की मिसाइल बराक-8 का परीक्षण सफल

0

भुवनेश्वर, 24 जनवरी (हि.स.) । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जमीन से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल बराक-8 का गुरुवार को सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के तट पर नौसेन्य युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से किया गया। इस दौरान मिसाइल ने कम रेंज वाले एक टारगेट को हवा में निशाना बनाया। हाई रेडियो फ्रीक्वेंसी/इंफ्रारेड होमिंग तकनीक से लैस टू-स्टेप बराक-8 को हवाई खतरों से निपटने के लिए तैयार किया गया।
यह मिसाइल अधिकतम 2469 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 70 किमी. तक के लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है। जहाज से फायर करने पर यह अधिकतम 500 मीटर तक लक्ष्य को भेद सकती है। मिसाइल में लगा रडार सिस्टम इसे 360 डिग्री में मार करने की क्षमता प्रदान करता है।
बराक-8 को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री (आईएआई) और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से बनाया है। भारत और इजराइल के बीच हुए राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम समझौते के तहत इस मिसाइल को तैयार किया गया। दोनों देशों ने इस पर 2006 से साथ काम करना शुरू किया।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सफलता पर ट्वीट कर इंडियन नेवी और डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने सफल परीक्षण को मील का पत्थर बताया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *