कुंभ मेले में केमिकल अटैक की तैयारी कर रही थी आईएसआईएस

0

मुंबई, 23 जनवरी (हि.स. )। औरंगाबाद व ठाणे के मुंब्रा इलाके से हिरासत में लिए गये आईएसआईएस से जुड़े 9 संशयित आतंकवादी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में केमिकल अटैक की तैयारी कर रहे थे । पकड़े गयेसंशयित 26 जनवरी को भारत में आतंक फैलाने की साजिश भी रच रहे थे। यह जानकारी एटीएस सूत्रों ने बुधवार को दी है |मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस ने 9 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच मुंब्रा और चार औरंगाबाद के रहनेवाले हैं। मुंब्रा से गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग और बाकी के चार उच्च शिक्षित हैं। जिनमें मोहम्मद मजहर शेख मैकेनिकल इंजीनियर और मोहसिन खान सिविल इंजीनियर है जबकि फहद शाह आर्किटेक्ट का काम करता है। चारों के पास से मिले सबूत के मुताबिक वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और अपने मोबाइल पर एक वाट्सअप ग्रुप के तहत एक दुसरे से जुड़े हुए थे। पिछले महीने एनआईए ने उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में आईएसआईएस के संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी। उस समय गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने इस संभावित हमले के मास्टरप्लान की जानकारी एनआईए को दी थी । एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर एटीएस ने टीम बनाई और फिर दोनों जगह पर एक साथ छापेमारी की जिसमें नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिस वक्त पुलिस इनके ठिकानों पर पहुंची तब ये लोग मुंब्रा छोड़कर औरंगाबाद भागनेवाले थे। जांच में पता चला है कि आरोपी केमिकल अटैक के साथ खाना में जहर डालकर लोगों की जान लेना चाहते थे। फिलहाल एटीएस जांच कर रही है कि इनके साथ कौन- कौन जुड़ा है और इन्हे सपोर्ट कौन कर रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *