नैंसी ने स्पीच छीनी तो ट्रम्प ने उसकी उड़ान रोक ली

0

वाशिंगटन,18 जनवरी(हि.स.)| कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की डेमोक्रेट स्पीकर नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 29 जनवरी को ‘स्टेट आफ यूनियन एड्रेस’ में बाधक बनने की कोशिश की तो ट्रम्प ने गुरुवार को एक फरमान जारी कर नैंसी के अफगानिस्तान, बेल्जियम और मिस्र जाने वाले विशेष मिलिट्री प्लेन सेवाएं देने से हाथ खींच लिया। उन्होंने नैंसी को एक पत्र लिख कर तंज कसा है कि देश में जब प्रशासन ‘शट डाउन’ की स्थिति में है, तो क्या उनका एक सप्ताह के लिए जन सम्पर्क अभियान के लिए तीन देशों की यात्रा पर निकलना वाजिब होगा? उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि वह फिर भी विदेश दौरे पर जाना ही चाहती हैं तो कमर्शियल फ़्लाइट से जा सकती हैं। नैंसी पेलोसी को गुरुवार की दोपहर बाद मिलिट्री प्लेन से बेल्जियम होते हुए अफगानिस्तान जाना था। मिलिट्री प्लेन की सेवाएं राष्ट्रपति के अधीन हैं। राष्ट्रपति के नैंसी को लिखे पत्र की भाषा और मिलिट्री प्लेन की सेवाएं देने से इनकार किए जाने पर डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन, दोनों पार्टियों में कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है। रिपब्लिकन सिनेटर लिंडसे ग्राहम और हाउस इंटेलीजेंस समिति के मुखिया डेमोक्रेट एडम शिफ ने ट्रम्प के फैसले की निंदा की है। एडम शिफ ने कहा है कि ट्रम्प ने पांचवीं कक्षा के छात्र सरीखी हरकत की है। ट्रम्प ने अपने पत्र में लिखा है कि बेहतर तो यह होता कि प्रशासन ठप होने की स्थिति में वह मिल बैठकर इस समस्या के निदान में हाथ बंटातीं, ताकि आठ लाख संघीय कर्मचारियों को फिर से काम पर जुटने का मौका मिलता। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *