कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में दो जजों के लिए नामों की अनुशंसा की
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जज पद के लिए दो नामों की अनुशंसा की है। कालेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
कालेजियम की बैठक पिछले 10 जनवरी को हुई थी जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा शामिल थे।
कालेजियम द्वारा तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन को कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में तबादला करने की अनुशंसा की गई है। कालेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट ने जज जस्टिस प्रमथ पटनायक को उड़ीसा हाईकोर्ट के जज के रूप में जबकि केरल हाईकोर्ट के जज जस्टिस डीएस नायडू को बांबे हाईकोर्ट में तबादला करने की अनुशंसा की है।