विदेशी निवेशकों ने बाजार से 344 करोड़ का मुनाफा कमाया

0

मुंबई, 11 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को संस्थागत निवेशकों ने 716 करोड़ का शुद्ध निवेश किया था| गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने बाजार से 344 करोड़ का मुनाफा कमाया। विदेशी निवेशकों ने बिकवाली पर जोर दिया| इससे तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और शेयर बाजार में 100 अंकों से अधिक की गिरावट आई।
बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजारों में कुल 4,018.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, जबकि मुनाफा वसूली करते हुए 4,363.06 करोड़ रुपये के शेयर बेच कर बाजार से 344 करोड़ रुपये की निकासी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को भी सतर्क रुख अपनाते हुए निवेश किया। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने केवल 3,390.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 3,379.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 276.14 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 439.67 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बिकवाली के रूझान को देखते हुए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने केवल 10.98 करोड़ रुपये का ही निवेश किया, जो अब तक का सबसे कम निवेश हुआ है।
गुरुवार को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 28,340.11 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जबकि बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,962.71 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा। इस दौरान 2,915 कंपनियों के 10,90,878 सौदे के जरिए कुल 15.93 करोड़ के शेयरों का कारोबार किया गया। 1215 स्क्रिप्स बढ़ी, जबकि 1390 स्क्रिप्स घटी तथा 149 स्क्रिप्स स्थिर रही। बी ग्रुप की 16 कंपनियों पर अपर सर्किट औऱ 17 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी थी। बी ग्रुप की कुल 321 कंपनियों में से 148 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 173 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी थी।
ग्रुप ए की कंपनियों में शामिल अरबिंदो फार्मा ने 10221.00 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। बुधवार को यूनाइटेड ब्रेवरीज ने 8236.00 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया था। येस बैंक का टर्नओवर बुधवार की तुलना में बढ़ा है। गुरुवार को येस बैंक का टर्नओवर 2506.00 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बुधवार को 1753.00 करोड़ रुपये रहा था। टीसीएस ने भी 4726.00 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। गृह फाइनेंस ने 3125.00 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। बुधवार को गृह फाइनेंस ने केवल 996.00 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया था। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *