शामली में भजन गायक और उनकी पत्नी-बेटी की हत्या

0

तीनों के शव कमरे में पड़े मिले, बेटा कार समेत लापता



शामली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। देश-विदेश में शामली का नाम रोशन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी की मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। तीनों के शव कमरे में पड़े मिले, जबकि बेटा और कार गायब है। तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। 
शामली के आदर्श मंडी थानाक्षेत्र स्थित पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक पंडित अजय पाठक (42 वर्ष) पत्नी स्नेहा (36 वर्ष), बेटी वसुंधरा (12 वर्ष), बेटे भागवत और चाचा दर्शनलाल के साथ रहते थे। मंगलवार की शाम को अजय के बड़े भाई दिनेश पाठक मिलने घर आये थे। घर के बाहर से दिनेश पाठक ने कई आवाजें लगाई लेकिन भीतर से कोई आहट न मिलने पर शंका हुई। इस पर वह जब घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि कमरे में अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा और बेटी वसुंधरा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। तीनों की धारदार हथियार से हत्या की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों की भीड़ घर के बाहर इकट्ठा हो गई। इस बीच पुलिस ने कमरे को सील करते हुए डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य को जुटाना शुरू कर दिया। एसपी विनीत जायसवाल, डीएम अखिलेश सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। 
 
एसपी ने प्रथमदृष्टया जांच में किसी करीबी पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है।  उन्होंने बताया कि घर से मृतक अजय का बेटा भागवत और कार गायब है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या के खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है। 
 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *