जम्मू, 31 दिसम्बर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा है कि इस साल सीमा पार से होने वाली घुसपैठ पर काफी हद तक रोक लगी है। उन्होंने यह बात संवाददाता सम्मेलन में कही। सिंह ने कहा-इस वर्ष लगभग 130 लोगों ने घुसपैठ की। पिछले साल यह आंकड़ा 143 रहा।
उन्होंने कहा, इस वर्ष आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या भी घटी है। 2018 में 218 की तुलना में इस साल आंकड़ा 139 रहा। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, लंबे समय से सक्रिय आतंकियों की संख्या भी कम हुई है। सक्रिय आतंकियों की संख्या 300 से घटकर 250 रह गई है।
सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात है कि इस वर्ष आतंकियों के खिलाफ मुहिम के दौरान कहीं कोई पत्थरबाजी नहीं हुई। इस समय कश्मीर में सक्रिय करीब 250 आतंकियों में से 102 पाकिस्तानी हैं। सुरक्षाबल इन आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़े हुए हैं।