मैदान के अन्दर और बाहर ‘उपलब्धियों, सीखने और यादों’ का साल रहा 2019 : बुमराह

0

वर्ष 2020 में मैं जो भी हासिल करूंगा मुझे उसका इंतजार है।’



नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। हर साल बाद एक नया साल आता है और अगला साल आते-आते वह पुराना हो जाता है। रह जाती हैं तो बस अनकहे किस्से और यादें। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी मंगलवार को वर्ष 2019 को मैदान के अन्दर और बाहर ‘उपलब्धियों, सीखने और यादों’ का साल बताया। उन्होंने कहा कि वह 2020 में एक अन्य सफल साल का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
बुमराह ने ट्वीट किया, ‘वर्ष 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत और सुखद यादें जोड़ने का साल रहा। वर्ष 2020 में मैं जो भी हासिल करूंगा मुझे उसका इंतजार है।’
वर्ष 2019 की सफलता की बात करें तो 26 वर्षीय बुमराह न सिर्फ तीनों प्रारूपों में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा बने, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बने। 2019 का समापन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नम्बर एक गेंदबाज के रूप में किया है, जबकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह दुनिया के छठे नम्बर के गेंदबाज हैं।
इसी वर्ष बुमराह हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। बुमराह ने अब तक भारत की तरफ से 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 62, वनडे में 103 और टी-20 में 51 विकेट झटके हैं।
स्टार गेंदबाज बुमराह इस साल और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वे अगस्त में टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि वह अब चोट से उबर गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *