अब सु्प्रीम कोर्ट के नाम से जाना जाएगा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन

0

कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा के नाम से पहचाना जाएगा मुकरबा चौक मेट्रो स्टेशनएमबी रोड मेट्रो स्टेशन बना महाप्रज्ञ मार्ग



नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड मेट्रो स्टेशन का नाम अब महाप्रज्ञ मार्ग होगा तो मुकरबा चौक मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद विक्रम बत्रा होगा। वहीं दिल्ली के प्रगति मैदान का नाम अब सुप्रीम कोर्ट होगा। मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने कुछ मेट्रो स्टेशनों के नाम में बदलाव किया है।
मंत्रीद्वय ने बताया कि स्थानीय निवासियों के कहने पर महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञ मार्ग कर दिया गया है। इसी तरह कुछ दिन पहले शहीद कैप्टन विक्रम के परिजन आए थे और उन्होंने निवेदन किया था जिसके बाद यह बदलाव किया गया है। अब से मुकरबा चौक और फ्लाईओवर दोनो का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक व फ्लाईओवर के नाम से जाना जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट के पास प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन है। इसलिए इसका नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन कर दिया गया है।
बता दें कि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। शहीद कैप्टन बत्रा ने करगिल युद्ध में अदम्य शौर्य दिखाया था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *