अमेरिकी हमले में ईरान समर्थित हिजबुल्ला के 25 लड़ाके मारे गए, 50 जख्मी

0

जबकि 50 से अधिक घायल हैं।



वाशिंगटन 30 दिसम्बर (हिस)। अमेरिका के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने रविवार को इराक़ और सीरिया में ईरान समर्थित काटेब हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी कर 25 लड़ाकों को मार गिराया। जबकि 50 से अधिक घायल हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को किरकुक में ईरान समर्थकों ने एक राकेट दाग़कर अमेरिका के एक सैन्य एजेंट को मार गिराया था और चार अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। उसी के बाद रविवार को अमेरिका ने यह बमबारी की है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शनिवार को ईरान को चेतावनी दी थी कि अमेरिका के एक भी सैनिक को चोट पहुंची तो उसका अंजाम बहुत घातक होगा।

रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि उनके एफ-15 लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्ला के पांच ठिकानों पर बम बरसाए हैं। इनमें से तीन ठिकाने पश्चमी इराक़ और दो पूर्वी सीरिया में थे। ये ठिकाने हथियारों के ज़ख़ीरे के रूप में थे और यहां से कमांड कंट्रोल की जाती थी। जबकि इराक़ी सैन्य सूत्रों का कहना है कि अमेरिका के पांच हवाई हमले में एक अल क़ायम डिस्ट्रिक्ट स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हुआ, जहां चार लोग मारे गए हैं।

अमेरिका काटेब हिजबुल्ला को एक आतंकी संगठन मानती है।
काटेब हिज़बुल्ला एक शिया सैन्य बाल है, जिसे ईरान का समर्थन है। ईरान का इस गुट पर गहरा असर है। ईरान की मदद से इराक़ में प्रधानमंत्री को त्याग पत्र के लिए बाध्य करने में इराक़ी लोगों ने ज़बरदत आंदोलन किया था, जिसमें 450 लोगों की मौत हो गई थी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *