इजराइल और गाजापट्टी के बीच हवाई हमलों में 32 की मौत

0

हमले में 80 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। अल जजीरा के अनुसार अभी तक 32 फिलीस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं। 



तेल अवीव, 14 नवम्बर (हि.स.)। इस्लामिक जेहाद का मुखिया बहा अबू अल-अटा और उसकी पत्नी की इजराइली हवाई हमले में मृत्यु के बाद इजराइल और गाजा के बीच हवाई हमलों में अभी तक 32 लोग मारे जा चुके हैं। हमले में 80 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। अल जजीरा के अनुसार अभी तक 32 फिलीस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं।

हवाई हमले तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहे, जिसमें छह लोग मारे गए थे।जबकि फिलीस्तीनी हवाई हमले गुरुवार तड़के एल बलह में हुए। इसमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। तुर्की ने गाजा में इजराइली हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है।

पिछले दो दिनों से इजराइल और गाजापट्टी के लड़ाकों की ओर से हवाई हमलों के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र के मिडल ईस्ट प्रतिनिधि निकोलाई मलदेनोय दोनों पक्षों के बीच सुलह वार्ता की गरज से मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच चुके हैं।

इधर, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजापट्टी को आगाह किया है कि जब तक उनके राकेट और मिसाइली हमले वापस नहीं होते, इजराइली लड़ाकू विमान इस्लामिक जेहादी ठिकानों पर हमले जारी रखेंगे। गाजा की ओर से अभी तक 250 से ज़्यादा राकेट और मिसाइली हमले हो चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *