गया में चिमनी भट्टी मीनार बना रहे दो मजदूरों की मौत,दो घायल

0

सभी मृतक एवं घायल यूपी के मुरादाबाद निवासी



गया, 31 अक्टूबर (हि.स.) जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के कमात गांव में ईंट भट्ठा के चिलमी बना रहे दो मजदूरों की मौत हो गई।जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलो को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल मजदूरों की पहचान उतर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के स्वरपुर नगला के बाबू खान एवं मो.शफीक के रूप में हुई है जिन्हें गम्भीर चोटें आई है। जबकि नसीम खान व मुदसीर की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इनमे एक चिमनी  के मिस्त्री का काम कर रहा था। दूसरा चमनी  के ऊपर बांस की ठठरी पर चढ़ कर ईंट जोड रहा था। इसी बीच चिमनी  गिर गयी  और दोनों की मौत हो गई।
 प्रति दिन दो इंच ही चिमनी  में ईंट जोड़ना था लेकिन चन्द पैसे की लालच में दोनों मिस्त्री प्रतिदिन 18 ईंच ईंट जोड़ का काम कर रहे थे।
 शेरघाटी थाना अध्यक्ष उदय शंकर को घटना की जानकारी मिलते ही कमात गांव पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मीडिया कॉलेज भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *