चंडीगढ़, 31 जुलाई(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट बोर्ड में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से चंडीगढ़ में ईडी ने करीब पांच घंटे पूछताछ की।
बुधवार को फारूक अब्दुल्ला चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित ईडी के क्षेत्रीय दफतर पहुंचे। अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट बोर्ड में हुए घोटाले की ईडी जांच कर रहा है। ईडी जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं से पूछताछ कर चुका है। ईडी ने फारूक अब्दुल्ला को समन भेजा था।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के ईडी दफ्तर पहुंचते ही मीडिया का जमावड़ा लग गया। अब्दुल्ला अपने वकील के साथ पहुंचे। लेकिन ईडी ने वकील को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।