टीवी का सबसे पॉपुलर और शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपना सीजन 13 लेकर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो की लोकेशन बदल दी गई है। इस बार बिग बॉस-13 का सेट लोनावाला में नहीं, गोरेगांव फिल्म सिटी में बनेगा। बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से ऑन एयर होगा और जनवरी में खत्म होगा। इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं।
रिपोर्टस के मुताबिक, इस बार शो में दर्शकों को कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शो की थीम हॉरर बताई जा रही है। बिग बॉस 13 के सेट के बाहर मेकर्स और चैनल द्वारा सिक्यूरिटी के कड़े इंतजाम किए जाने वाले हैं। बताया जा रहा है खर्च में कटौती के लिए लोकेशन को बदला गया है। यदि गोरेगांव में शूटिंग होती है तो ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट, कैमरामैन और क्रू के कई मेंबर्स के रहने की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी। सलमान खान आजकल अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान खान को मेकर्स 403 करोड़ रुपये फीस दे रहे हैं। शो की टाइमिंग रात 10-11 बजे करने की चर्चा है। शो का फिनाले 10 जनवरी, 2020 को होगा। सलमान खान इस शो को लगातार दसवें साल होस्ट करेंगे। पिछले साल इस शो को टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ ने जीता था।