गुवाहाटी, 30 जून (हि.स.)। गुवाहाटी से ढाका जाने वाली पहली फ्लाइट एक जुलाई को सुबह लगभग 10 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रवाना होगी। गुवाहाटी से बांग्लादेश से लिए सीधी उड़ान से शुरू होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल हिस्सा लेंगे।
यह असम सरकार की अंतर्राष्ट्रीय वायु कनेक्टिविटी योजना (आईएसीएस) योजना के तहत पहली उड़ान होगी। गुवाहाटी से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान स्पाइसजेट का विमान भरेगा। मुख्यमंत्री सोनोवाल लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का गुवाहाटी को प्रवेश द्वार बनाने के लिए गुवाहाटी में हवाई कनेक्टविटी को बेहतर बनाना होगा। केंद्र की योजना एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत असम में वायु, सड़क और जल मार्ग को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में असम के परिवहन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य, सिंचाई (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री भवेश कलिता और गुवाहाटी पश्चिम के विधायक रमेन नारायण कलिता सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।