आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर अब मनमानी गति से नहीं चला सकेंगे वाहन

0

यूपीडा ने शुरू की ई-चालान की कार्रवाई 



लखनऊ, 30 जून (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब लोग मनमानी गति से अपने वाहन नहीं चला सकेंगे। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए ई-चालान की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग की समस्या से निपटने के लिए यूपीडा द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मनमानी गति से वाहनों को दौड़ाने की वजह से पिछले दिनों कई हादसे हुए। यूपीडा ने इसे संज्ञान लेते हुए अब वाहनों की गति को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया है।
श्री अवस्थी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा आगरा (21 किमी) व लखनऊ (290 किमी) पर स्थापित किये गये आधुनिक उपकरणों द्वारा ली गयी फोटो आदि डेटा की रिपोर्ट ई-मेल द्वारा जनपद लखनऊ व जनपद आगरा के पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में प्रेषित कर ई-चालान जारी कराये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में यूपीडा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को अनुरोध पत्र पहले ही भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि यूपीडा द्वारा आगरा और लखनऊ दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की गयी है कि यदि कोई वाहन आगरा से लखनऊ अथवा लखनऊ से आगरा तक की दूरी 3 घण्टे से पूर्व तय करता है तो उसका निश्चित चालान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 25 ई-चालान जारी किये गये हैं जिनके जुर्माने की धनराशि ऑनलाइन ई-चालान डाॅट परिवहन डाॅट जीवोवी डाॅट इन पर जमा की जा सकेगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *