कृष्‍णास्‍वामी नटराजन ने संभाला भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पदभार.

0

भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे। प्रारंभिक वर्षों के दौरान उन्‍होंने यॉर्कटाउन, वर्जीनिया के अमेरिकी तटरक्षक रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर में चुनी हुई प्रमुख क्षमताओं, खोज एवं राहत तथा सामुद्रिक सुरक्षा एवं बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की।



नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। कृष्‍णास्‍वामी नटराजन ने रविवार को भारतीय तटरक्षक बल के 23वें प्रमुख के रूप में पदभार संभाल लिया। उन्होंने राजेंद्र सिंह का स्थान लिया है। इससे पहले नटराजन तटरक्षक बल के पश्चिमी सागर बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक थे।
भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे। प्रारंभिक वर्षों के दौरान उन्‍होंने यॉर्कटाउन, वर्जीनिया के अमेरिकी तटरक्षक रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर में चुनी हुई प्रमुख क्षमताओं, खोज एवं राहत तथा सामुद्रिक सुरक्षा एवं बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की।
अपने 35 वर्षों के करियर में नटराज ने समुद्र एवं समुद्र से बाहर महत्‍वपूर्ण कमान एवं स्‍टॉफ नियुक्तियों का गौरव हासिल किया। वे सभी श्रेणियों के भारतीय तटरक्षक जहाजों एडवांस्‍ड ऑफशोर पैट्रोल वेसल (एओपीवी), ऑफशोर पैट्रोल वेसल (ओपीवी),  फास्‍ट पैट्रोल वेसल (एफपीवी) व  इनशोर पैट्रोल वेसल (आईपीवी) के कमान संभाल चुके हैं।
कृष्णस्वामी नटराज को राष्‍ट्र के प्रति अपनी विशिष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति का तटरक्षक पदक भी प्राप्‍त हो चुका है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *